
रिपोर्ट- विनीत तिवारी
हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में आज उस समय हडकम्प मच गया। जब एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी और परिजनों ने एक्सीडेंट करने वाले ट्रेक्टर और उसके चालक पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से नाराज होकर मृतक के शव को सीमओ ऑफिस के बाहर रख जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के तत्काल कार्यवाही कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने जाम खोला।
दरअसल, मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के सीमओ ऑफिस का है। जहाँ हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र के पौथिया गाँव निवासी मोटरसाईकिल सवार संदीप की नेशनल हाइवे 86 में कुदौरा गाँव के पास टैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहाँ उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:- हैरतअंगेज… पानी भरे खेत में लगी आग, एक बीघा धान चौपट
बता दें घटना को अंजाम देकर चालक फरार हो गया था। और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसी बात से नाराज होकर मृतक के परिजनों ने जिला मुख्यालय के सीमओ ऑफिस के बाहर शव रख जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:- ई-रिक्शा चालकों की दबंगई के आगे बेबस जनता, जानें क्या है पूरा मामला
मौके में पहुंची पुलिस ने परिजनों की मांग पूरी कर जाम खुलवाया।
देखें वीडियो:-