RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया इस्तीफा, लालू यादव को पत्र लिखा कहा – मुझे क्षमा करें

राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव की पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश बाबू ने यह इस्तीफा अपने हाथों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के नाम पर लिखा है। उन्होंने लिखा कि 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं।

दिल्ली एम्स में इलाज करवा रहे रघुवंश प्रसाद ने लिखा की पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने मुझे बड़ा स्नेह दिया। लेकिन अब मुझे क्षमा करें। पत्र के शब्दों से यह साफ हो रहा है कि रघुवंश अब अपने फैसले पर पुनर्विचार करना नहीं चाहते हैं। इसी के साथ इसके बाद अब मान-मनोब्बल की गुंजाइश भी अब खत्म होती दिखाई दे रही है।

प्राप्त जानकारी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही रघुवंश बाबू के नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की उम्मीदें जताई जा रही थी। रघुवंश प्रसाद काफी समय से धनी लोगों को राज्यसभा चुनाव में प्राथमिकता देने और वैशाली जनपद के पूर्व सांसद रमा सिंह को पार्टी में शामिल किये जाने से खफा चल रहे थे।

LIVE TV