RIYO ओलिंपिक में होगा योग और कबड्डी का जलवा!

kabbadiएजेंसी/भारत सरकार ने एक ओर जहां विश्व योग दिवस मनाकर विश्वभर में योग के महत्व को प्रतिपादित किया है। तो दूसरी ओर भारत सरकार एक और प्रयास करने में लगी है। दरअसल रियो ओलिंपिक के शुभारंभ और समापन समारोह में योग और कबड्डी पर शानदार प्रस्तुति दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी और रियो ओलिंपिक आर्गेनाइजिंग कमेटी द्वारा भारत सरकार के प्रस्ताव को मान लिया जाता है तो फिर विश्वभर में योग का प्रभाव नज़र आएगा।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय ओलिंपिक संघ से योग और कबड्डी को लेकर शानदार प्रस्तुति की बात कही गई है। यह प्रस्तुति 5 मिनट की हो सकती है। सरकार द्वारा इस तरह के प्रस्ताव को लेकर आईओए, आईओसी और ओलिंपिक आॅर्गेनाइजिंग कमेटी से चर्चा भी की गई है।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा सीधे तौर पर आईओसी से चर्चा नहीं की जा रही है। आईओए को इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर भारत अपने ब्राजील स्थित दूतावास से वहां की सरकार से संपर्क कर योग को प्रभावी बनाने के प्रयास में लगा है। 

LIVE TV