न्यूड तस्वीर शेयर करने पर बुरे फंसे चिंटू, यूजर्स ने कर दिया…

ऋषि ने न्यूड तस्वीरमुंबई : ऋषि कपूर और कंट्रोवर्सी का नाता काफी पुराना हो गया है. ऋषि ने कुछ ट्वीट किया हो और उस पर बवाल न मचे ऐसा कैसे हो सकता है. ट्विटर पर ऋषि ने न्यूड तस्वीर शेयर की है, जिसकी वजह से उनकी शिकायत साइबर सेल में हो गई है.

सामाजि‍क मुद्दों से लेकर हर तरह की बातों पर ऋषि अपनी बेमिसाल राय रखते हैं. वह ट्वीट करते समय यह नहीं सोचते कि एक क्या लिख रहे हैं. लोग उसका रिएक्शन किस तरह देंगे. ऋषि अपने मन की बात शेयर जरुर करते हैं.

ट्विटर पर एक बच्चे की न्यूड तस्वीर पोस्ट करके ऋषि‍ कपूर पुलिस मामले में फंस सकते हैं. ऋषि‍ ने इनर वॉइस को लेकर बच्चे की न्यूड तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को कई यूजर्स फनी बता रहे हैं तो कई इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : नरगिस ने दी ब्रेकिंग न्यूज, कहा- ये हैमबर्गर बेबी

उनके खि‍लाफ मुंबई पुलिस कमिशनर और मुंबई साइबर सेल को शि‍कायत पत्र लिखा है. इस शि‍कायत पत्र में उन्होंने ऋषि‍ के खि‍लाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

यह शिकायत जय हो फाउंडेशन के महासचिव एडवोकेट आदिल खत्री ने की है. नाबालिग बच्चे की अश्लील, न्यूड तस्वीर को ट्व‍टिर पर शेयर करने को लेकर पॉस्को एक्ट और आई टी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवाई जाए.

मुंबई साइबर सेल के मुताबिक, उनके पास इस तर‍ह की कोई शि‍कायत नहीं आई है.

इस पोस्ट को ऋषि ने अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है.

ऋषि ने न्यूड तस्वीर

ऋषि ने न्यूड तस्वीर

 

LIVE TV