IPL 2022: DC vs SRH हैदराबाद की लगी हैट्रिक हार, दिल्ली ने 21 रन से जीता मैच

( रितिक भारती )

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ। मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियममें दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी। इस मुकाबले में दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी मजबूती मिली है। मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी उम्मीद थी, लेकिन वह सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। पंत ने 18 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 1 चौके शामिल रहा।

इस टीम के जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज सुरेश रैना ने कहा कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 में दिल्ली के कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन किसी को उनके रन ना बनाने से चिंतित नहीं होना चाहिए, क्योंकि वह अपने फॉर्म पाने से बस एक कदम दूर हैं। आईपीएल 2022 के नौ मैचों में पंत ने 33.43 की औसत और 149.04 के अच्छे स्ट्राइक-रेट से 234 रन नाए हैं। पंत ने 18 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा।

खास बात यह है कि पंत ने ये तीनों छक्के श्रेयस गोपाल के ओवर में लगात गेंदों पर लगाए। पंत ने श्रेयस गोपाल द्वारा फेंके गए पारी के 9वें ओवर की दूसरी, तीसरी एवं चौथी गेंद पर छक्के उड़ाए। उस ओवर में फिर पांचवीं गेंद पर पंत ने चौका भी लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर गोपाल ने पंत को बोल्ड कर बदला पूरा कर लिया। पंत लेग-स्पिनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट्स पर जा लगी।

सनराइजर्स को था 208 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं रोवमैन पॉवेल ने 35 बॉल में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। वॉर्नर और रॉवमैन पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए 122 रन की अटूट साझेदारी की। सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट हालिल किया।

LIVE TV