कोटा में पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा, बिरला ने दी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

कोटा: लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में हुई समीक्षा बैठक में पेयजल परियोजनाओं पर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गर्मी में लोगों को बिना रुकावट पानी मिले और काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। बैठक में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद थे।

बिरला ने कहा कि पानी की कमी वाले इलाकों में नए प्रस्ताव बनाएं और अधूरे काम, जैसे हैंडपंप, ट्यूबवेल, टंकी और पाइप लाइन, को जल्द पूरा करें। उन्होंने परियोजनाओं में देरी पर नाराजगी जताई और जलदाय मंत्री से कहा कि ठेकेदारों को चेतावनी दें, नहीं सुधरे तो उन्हें हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट करें।

बैठक में नवनेरा, परवन-अकावद, बोराबास-मंडाना और रामगंजमंडी जैसी पेयजल योजनाओं पर चर्चा हुई। जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 और बजट में स्वीकृत कार्यों की प्रगति भी देखी गई। बिरला ने कहा कि नई योजनाएं बनाते समय अगले 50 साल की जरूरतों, पशुधन, खनन और उद्योगों की मांग को ध्यान में रखें। उन्होंने सड़कों की खुदाई के बाद समय पर मरम्मत और सड़क निर्माण से पहले भूमिगत कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को बार-बार परेशानी न हो।

जलदाय मंत्री चौधरी ने अवैध जल कनेक्शनों को रोकने और पुलिस की मदद से उन्हें हटाने का आदेश दिया। उन्होंने गरडदा परियोजना में पानी की उपलब्धता के हिसाब से कनेक्शन देने, पाइप लाइन बिछाने के बाद मलबा हटाने और परियोजनाओं की निगरानी के लिए क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए।

LIVE TV