Resident Doctors की हड़ताल जारी, OPD और Emergency सर्विसेज़ का किया बायकॉट

दिल्ली में रेसिडेंट डॉक्टर्स (Resident Doctors) अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और उनकी हड़ताल अब भी जारी है, जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तबतक वह हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टर्स की मांग है कि, NEET परीक्षा की काउंसिलिंग का मामला जल्द से जल्द सुलझा कर नए डॉक्टर्स की नियुक्ति होनी चाहिए।

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के रेसिडेंट डॉक्टर्स (Resident Doctors) ने OPD सर्विसेज़ और Emergency सर्विसेज़ का बायकॉट कर दिया है। इस बायकॉट के कारण अस्पताल की OPD सेवा बाधित होने से मरीज़ों को क़ाफ़ी परेशानि हो रही है और अस्पताल में वेटिंग बढ़ गई है।

बुधवार (8 दिसंबर) को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गुजरात के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के तक़रीबन 3,000 रेसिडेंट डॉक्टर्स (Resident Doctors) OPD ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। इसके अलावा ट्रस्ट और सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल में शामिल रहे। हड़ताल पर गए डॉक्टरों का दावा है कि, “दाख़िला प्रक्रिया में शामिल काउंसलिंग में देरी से सदर अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी हो रही है और उनपर कामकाज का भार बढ़ा है।”

अहमदाबाद बीजे मेडिकल कॉलेज के जुनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉक्टर ओमान प्रजापति ने कहा की, “बुधवार (8 दिसंबर) को हड़ताल में राज्य के क़रीब 3,000 रेसिडेंट डॉक्टर्स (Resident Doctors) ने हिस्सा लिया। अहमदाबाद सदर अस्पताल में, हमने शाम 5 बजे के बाद से इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दीं, क्योंकि प्रशासन की ओर से हमें कोई आश्वासन नहीं मिला है। हड़ताल जारी रहेगी।”

यह भी पढ़ें – पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना का हाल, कितने आए नए मामले, कितने हुए ठीक, पढ़ें यह जानकारी

LIVE TV