
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को जनता को पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद या बिक्री के फर्जी प्रस्तावों के झांसे में न आने की चेतावनी दी। बाजार में कुछ लोग भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से विभिन्न ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पुराने बैंक नोट और सिक्कों की खरीद और बिक्री से संबंधित लेनदेन में जनता से शुल्क, कमीशन या कर की मांग कर रहे हैं।

लेकिन केंद्रीय बैंक ने आगे स्पष्ट किया कि वह ऐसे मामलों से निपटता नहीं है और कभी भी किसी प्रकार के शुल्क या कमीशन की मांग नहीं करता है और बैंक ने अपनी ओर से इस तरह के लेनदेन में शुल्क लेने के लिए किसी भी संस्था, फर्म, व्यक्ति इत्यादि को अधिकृत नहीं किया है। ऐसे में उन्होंने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने इस तरह के लेनदेन में अपनी ओर से शुल्क या कमीशन लेने के लिए किसी भी संस्था या फर्म या व्यक्ति आदि को अधिकृत नहीं किया है।’
बता दे यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय बैंक ने खुद सामने आकर किसी भी तरह के फ्रॉड को लेकर लोगों को अलर्ट किया हो। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने अपने ‘आरबीआई कहता है’ अभियान के तहत लोगों को कई तरह की वित्तीय धोखाधड़ी से बचने को लेकर आगाह किया है।