भरी महफिल में रेणुका ने राहुल को बनाया पप्पू, सीरियस बात पर लगाए ठहाके

नई दिल्ली: संसद में रेणुका चौधरी की हंसी की गूँज अभी थमी भी नहीं थी कि एक और नया प्रकरण सामने आ गया है. वैसे तो कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कई नेता मशहूर हैं जिसके लिए वो सड़क से लेकर संसद तक अपनी अनूठी पहचान रखते हैं. इन दिनों ऐसे नेताओं में रेणुका चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं रही हैं. सत्ता के गलियारे में वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के लिए उनके अपने घर के जयचंद ही भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. देश को मर्यादा और संस्कृति का पाठ पढ़ाने वाली राजनीतिक पार्टियों की आपसी समझ और किसी भी मुद्दे को लेकर गंभीरता पर संशय की लकीर खिंचती जा रही है. देश के सबसे महनीय संस्थान संसद की गरिमा को ताख पर रखने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी अनुशासन की एक तस्वीर सामने आई है.रेणुका चौधरी

कांग्रेस की रेणुका चौधरी का नाम उनके काम के लिए भले ही कोई न जानता ही लेकिन संसद में पीएम मोदी के भाषण के दौरान लगाये गए उनके हंसी के ठहाके ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं. शायद यही कारण रहा होगा कि रेणुका ने अपनी इस हंसी को कांग्रेस के तरकश का एक नायाब तीर समझते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा बुलाई गयी पार्टी मीटिंग में भी दोहराने की कोशिश की. अफ़सोस कि इस बार तीर ने उल्टी दिशा पकड़ ली है और खुद रेणुका की अपनों के बीच शामत आ गयी है.

यह भी पढ़ें: जॉर्डन के शाह की मौजूदगी में बोले पीएम, विविधतापूर्ण विरासत है भारतीय गौरव की पहचान

रेणुका चौधरी का नाम पीएम मोदी के भाषण के दौरान राज्यसभा में हंसने के लिए सामने आया था. बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी भाषण दे रहे थे उसी वक्त रेणुका हंस पड़ थी. राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान हंसने पर बीजेपी ने इसकी कड़ी आलोचना की थी. वहीं नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी के हंसने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि “रामायण धारावाहिक समाप्त होने के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनाई दी है.”

बतौर रेणुका चौधरी प्रधानमंत्री मोदी ने मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी, आप उनसे और क्या अपेक्षा कर सकते हैं? मैं उन्हें जवाब देकर अपना स्तर नहीं गिराना चाहती थी. यह वास्तव में किसी महिला के अपमान वाली स्थिति है. रेणुका ने उस बात का भी जिक्र किया जिसके कारण उन्हें हंसी आई. उनका कहना था कि पीएम मोदी ‘आधार’ पर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे थे जबकि आधार के खिलाफ खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार पब्लिक मीटिंग में बोला है.”

अब सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक हाई लेवल की मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में राहुल कांग्रेस के सभी नेताओं से बातचीत कर ही रहे थे कि इसी बीच एक बार फिर रेणुका हंस पड़ी.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही कमल का एजेंडा साफ, गुजरात और बिहार नहीं बनेगा तमिलनाडु

उस मीटिंग में मौजूद कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने नाम नहीं उजागर न करने की शर्त पर बताया कि जैसे ही मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अभी खराब दौर से गुजर रही है और सभी नेताओं को इस दौर से गुजरने के लिए अपना बेस्ट देना होगा वैसे ही मीटिंग में मौजूद रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंसने लगी. रेणुका की हंसी सुनते ही मीटिंग में मौजूद सभी नेता खामोश और गंभीर हो गए, इतना ही नहीं राहुल गांधी की वार्ता के दौरान रेणुका की हंसी निकलने से पार्टी  के कई राजनेता नाराज़ बताए जा रहे हैं.

अपनी बात को बीच में कटता देख राहुल गांधी अपना भाषण पूरा किए बिना ही बैठ गए. खबर के मुताबिक राहुल के बैठने के बाद भी रेणुका की हंसी नहीं रूकी. हालांकि कुछ देर बाद रेणुका को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह मीटिंग से बाहर आ गई. हालांकि जब तक रेणुका को इस बात का एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी.

कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा कि मीटिंग के दौरान बीच में रेणुका के हंसने से राहुल गांधी काफी नाराज हुए हैं. राहुल ने रेणुका को पार्टी की किसी भी मीटिंग में ना बुलाने की बात कही हैं.

LIVE TV