Renault Triber हुई सुपरहिट , बहुत जल्द लांच होगी छोटी SUV…

ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक लांच की हैं। वहीं देखा जाए तो कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच की हैं जिसे ग्राहकों ने भी बेहद पसंद किया हैं।

 

Renault Triber हुई सुपरहिट , बहुत जल्द लांच होगी छोटी SUV...

 

बतादें की इस साल 28 अगस्त को लॉन्च हुई सबसे सस्ती MPV कार Renault Triber ने सफलता के झंडे गाड़ दिये हैं। लॉन्चिंग के मात्र दो महीने के भीतर ही कंपनी ने सब-4 मीटर सात सीटों वाली एमपीवी की 10 हजार यूनिट्स की डिलीवरी की है। वहीं कंपनी ने इसकी सक्सेस को देखते हुए इसकी कीमतों में बढ़ोतरी भी कर दी है।

अयोध्या फैसले से पहले घरों की छत की तलाशी ले रही यूपी पुलिस, जानिए क्यों किया जा ऐसा

जहां रेनो ट्राइबर जब लॉन्च हुई थी, तब कंपनी ने इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये रखी थी। कंपनी ने इस चार रंगों इलेक्ट्रिक ब्लू, आइस कूल व्हाइट, फेयरी रेड, मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर रंग में लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने इसे चार वेरियंट RXE, RXL, RXT और RXZ में उतारा था।

दरअसल कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया था, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देता है। फिलहाल ट्राइबर 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन के साथ आती है, वहीं कंपनी इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ल़ॉन्च कर सकती है।

कंपनी ट्राइबर में चार सीट मोड लाइफ, ट्राइब, सर्फ और कैंप सीटिंग मोड देती है। वहीं 6-सीट कंफ्यूगरेशन में इसका बूट स्पेस 320 लीटर और 7-सीटर में 84 लीटर है।

वहीं कंपनी ने इसकी कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। कंपनी ने शुरुआती RXE, RXL और RXT वेरियंट की कीमतें को वही रखी हैं, लेकिन टॉप वेरियंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने टॉप RXZ की कीमतों में चार हजार रुपये का इजाफा किया है। इसकी कीमतें 6.49 लाख रुपये से बढ़ कर 6.53 लाख हो गई है।

इसके अलावा कंपनी ने टॉप वेरियंट RXZ में 14-इंच टायर की बजाय 15–इंच के टायर देने का फैसला किया है। टॉप वेरियंट RXZ में 185/80 R14 टायर की बजाय 185/65 R15 इंच के टायर मिलेंगे। ट्राइबर के फीचर्स की बात करें, तो इसमें ट्रिपल एज क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेलडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, ईगल बैक टेल लैंप्स, एसयूवी स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, फुल डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच मीडियानेव इवोल्यूशन टचस्क्रीन सिस्टम, कूल्ड लोअर ग्लोव बॉक्स, ट्विन एयर कंडीशनिंग सिस्टम, स्मार्ट एक्सेस कार्ड और स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलेगा।

LIVE TV