अनिल अंबानी को चीनी बैंक ने दिया ‘जोर का झटका’, दिवालिया होने की कगार पर आरकॉम!
नई दिल्ली। देश के कारोबारी जगत के सबसे बड़े समूह रिलायंस ग्रुप में एक तरफ जहां मुकेश अंबानी हर दिन रईसी का नया ताज पहनते जा रहे हैं और भारत समेत पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे हैं वहीं उनके भाई और रिलायंस कम्यूनिकेश के मुखिया अनिल अंबानी इन दिनों मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं।
दरअसल अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खिलाफ बैंकरप्सी का आवेदन किया गया है लेकिन इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि आरकॉम पर दावा ठोकने वाला एक चीनी बैंक है। खबरों के मुताबिक रिलायंस कम्यूनिकेश ने चाइना डेवलपमेंट बैंक से लगभग 125 अरब रुपए का कर्ज लिया था। बीती 24 नवंबर को सीबीडी की ओर से इस संबंध में आवेदन दाखिल किया गया है।
बताते चलें कि चाइना डेवलपमेंट बैंक से अनिल अंबानी ने 2011 में 7 अरब डॉलर (450 अरब रुपए) का यह लोन लिया था। यही नहीं अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस पर 31 मार्च तक कुल 44,345 करोड़ रुपए का कर्ज है।
करें दिवालिया घोषित
रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा लोन की राशि न भुगतान किए जाने को लेकर चीनी बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल की मुंबई ब्रांच में इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत इसे दिवालिया घोषित किए जाने की याचिका दायर की है। वहीं इस मामले को लेकर आरकॉम का कहना है कि सीडीबी द्वारा उसे पूर्व में इस संबंध में कोई भी नोटिस नहीं दिया गया है।
सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, डबल हुए ये भत्ते
इन कंपनियों ने भी डाली थी याचिका
वहीं सीडीबी के अलावा कई कंपनियां और भी हैं जिन्होंने पूर्व में रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ याचिका दायर की है। इस क्रम में एरिक्शन इंडिया लिमिटेड, टेक महिंद्रा लिमिटेड और मणिपाल टेक लिमिटेड पहले से ही शामिल हैं जिन्होंने अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम के खिलाफ दिवालिया घोषित करने की याचिका दायर की है।
इस बार मत चूकना… फिर से शुरू हो गई है JioPhone की बुकिंग, ऐसे करें ऑर्डर
भारतीय बैंकों के लिए खुला रास्ता
वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ चीनी बैंक द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने से भारतीय बैंकों के लिए भी रास्ता खुल गया है। बता दें कि भारतीय बैंक अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली आरकॉम के खिलाफ इस तरह का एक्शन लेने से बच रहे थे लेकिन अब उनके लिए रास्ता खुल गया है।