
मुंबई. स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज से पहले निर्देशक जेपी दत्ता अपनी नई फिल्म ‘पलटन’ का नया टाइटल ट्रैक को रिलीज रिलीज किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर इस गाने को देखकर देशभक्ति का जज्बा महसूस होगा। इस गाने को जावेद अख्तर और अनु मलिक ने मिलकर कम्पोज किया है। कमाल की बात यह है कि जेपी दत्ता, अनु मलिक और जावेद अख्तर ने किया हैं,बात दे की ये वही तिगडी हैं जिसने फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘संदेशे आते है’ के जरिए एक शानदार गाना फैंस को दिया।
कुछ ही दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही यौतुबे पर धमाल मचाया था। रिलीज होने के कुछ ही देर में इस फिल्म को लगभग 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। इस मल्टीस्टारर फिल्म के जरिए साल 1967 में हुई भारत-चीन युद्ध की कहानी को दिखाया जाएगा।
फिल्म की कहानी साल 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था और इसके पांच साल बाद ही चीन ने दोबारा भारत पर हमला किया था। फिल्म के ट्रेलर के सामने आते ही कई लोग इसकी तुलना जेपी दत्ता द्वारा ही निर्देशित कई गई फिल्म बॉर्डर से करने लगा है और फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब फिल्म के निर्माताओं ने इसके टाइटल ट्रैक को रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें:-6 साल बाद ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में साथ दिखेगी ‘इशकजादे’ की जोड़ी, पोस्टर्स रिलीज