लंबे समय बाद आई Reha Chakraborty, खूबसूरत अंदाज में किया गया Spot

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती(Reha Chakraborty) अब अपने पुरानी दिनचर्या में लौट आई हैं। रिया ने अब धीरे- धीरे सोशल गेदरिंग करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि रिया अब भी ट्रोलर्स के निसाने पर तो आती ही रहती हैं। लेकिन अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Spotted: पुराने खूबसूरत अंदाज में मुंबई में घूमती दिखीं Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रहीं Reha Chakraborty, यहां देखिए शानदार अंदाज

रिया चक्रवर्ती(Reha Chakraborty) जहां भी जाती हैं वो कैमरे में कैद हो ही जाती हैं। अब हाल ही में रिया चक्रवर्ती(Reha Chakraborty) को मुंबई में बेहद खूबसूरत अंदाज में स्पॉट किया गया। इस दौरान रिया की कुछ खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Spotted: पुराने खूबसूरत अंदाज में मुंबई में घूमती दिखीं Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रहीं Reha Chakraborty, यहां देखिए शानदार अंदाज

बता दे रिया चक्रवर्ती अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही काफी सुर्खियों में आ गई थीं। सुशांत की मौत का जिम्मेदार अभिनेता के परिवार और तमाम चाहने वालों ने रिया चक्रवर्ती को ही माना। हालांकि रिया ने इन सभी आरोपों के बीच सभी का डटकर मुकाबला किया और अब वो एक साधारण जीवन यापन करने की कोशिश में लगी हुई हैं।

Spotted: पुराने खूबसूरत अंदाज में मुंबई में घूमती दिखीं Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रहीं Reha Chakraborty, यहां देखिए शानदार अंदाज
LIVE TV