Redmi ने लॉन्च किया ‘देश का स्मार्टफोन’, कीमत और फीचर्स दोनों उड़ाएंगे होश

Redmiनई दिल्ली। भारतीय मार्केट में तेजी के साथ अपनी जड़ें जमाते हुए चीन की कंपनी शाओमी ने एक और धमाकेदार मोबाईल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ‘देश का स्मार्टफोन’ के तौर पर लॉन्च किया है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को “Redmi नोट 5A” नाम दिया है। बता दें कि “नोट 5” सीरीज का ये पहला फोन है। ख़ास बात ये है कि इस फोन में हर वो खूबी है जो आपको चाहिए साथ ही कीमत भी बहुत कम है।

इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720×1280 पिक्सल्स है। ड्यूल सिम वाला शाओमी रेडमी 5A ऐंड्रॉयड नूगा आधारित MIUI 9 पर चलता है। शाओमी रेडमी 5A को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन भारत में 7 दिसंबर से फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर पर मिलेगा। यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।

पीएम मोदी को टेंशन में डालने वाला है राहुल का चौथा सवाल

2 जीबी रैम, 16जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रूपए है।

3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रूपए है।

बता दें कि, फोन में एक क्वॉडकोर क्वॉलकॉम 425 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। बात करें सेल्फी और विडियो चैट की तो इसके लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह फोन 2+1 स्लॉट के साथ पेश किया गया है यानी इसमें 2 सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकेगा।

नई करेंसी में मोदी सरकार से बड़ी चूक, कोर्ट ने भेजा नोटिस

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में ऐक्सीलेरोमीटर, ऐम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 8 दिनों की बैटरी बैकअप देता है।

खास बात यह है कि कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी स्मार्टफोन लवर्स को 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। रेडमी 5A का 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल खरीदने वाले कुछ शुरुआती ग्राहकों को यह फोन 4,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है।

LIVE TV