
रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ। बुधवार को एलयू में हुए बवाल के बाद कई छात्रों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया जिसमें छात्रा पूजा शुक्ला की हालत देर रात बिगड़ गई जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूजा शुक्ला के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना जैसे ही छात्रों को मिली अस्पताल में तांता लग गया। अब तक यूनिवर्सिटी बवाल मामले में 4 नामजद और 15-20 अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र-छात्राओं और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच बुधवार को जमकर बवाल हुआ। यूनिवर्सिटी के वीसी पर छात्रों को प्रवेश ना देने के आरोप के बाद बड़ी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी के गेट नम्बर एक पर भूख हड़ताल पर बैठ गए।
जिसके बाद कुछ छात्रों ने वीसी और प्रोफेसरों से मारपीट कर ली और यूनिवर्सिटी कैम्पस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते एलयू युद्ध का मैदान बन गया, भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई। पूरे मामले में एलयू प्रशासन ने 4 छात्रों पर नामजद एफआईआर और 15 से 20 अज्ञात छात्रों पर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े: PM मोदी ने एमएसपी वृद्धि को बताया ऐतिहासिक, किसान संगठनों ने कहा ‘ऐतिहासिक धोखा’