इन फीचर्स से लैस Realme Band 2 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत व खासियतें

Realme ने बुधवार को लेटेस्ट फिटनेस ट्रैकर Realme Band 2 लॉन्च किया है। लार्ज कलर डिस्प्ले वाले इस फिटनेस बैंड में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसा फीचर भी दिया गया है। इसमें सबसे ख़ास बात यह है की इसे बार चार्ज करें और 12 दिनों तक चार्जिंग करना भूल जाएं। ज़बरदस्त बैटरी बैकअप के साथ इसमें 90 प्रकार के अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।

वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो लगभग 2,500 रुपए आप इसको खरीद सकते हैं। बता दें कि अभी इसकी बिक्री केवल मलेशिया में शुरू होगी। भारत में अभी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर भारत में भी इसकी लॉन्चिंग हो जाएगी। गौकरतलब है कि पिछले साल ही कंपनी ने Realme Band का फर्स्ट जनरेशन भारत में कौंच किया था।

अगर Realme Band 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 167×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले बैंड में 500 nits तक पीक ब्राइटनेस की जा सकती है। 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल फेस भी इसमें दिया गया है। इस फ़िटनेवस्स बैंड में यूनिवर्सल 18mm स्ट्रैप्स के लिए सपोर्ट भी उपलब्ध है। इसमें हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर शामिल किया गया है। रियलमी लिंक ऐप से कनेक्ट करने से आप स्लीप क्वालिटी भी ट्रैक भी कर सकते हैं।

90 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस इस बैंड में आपको 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस भी दिया जाएगा। Realme Buds Air को भी इससे कनेक्ट किया जा सकता है। 204mAh की बैटरी बैकअप के चलते एक चार्जिंग से 12 दिनों तक चलाया जा सकता है।

LIVE TV