#1YearOfPink : सोशल मी‍डिया सेलि‍ब्रेट कर रहा ‘पिंक’ एनीवर्सरी

पिंक के एक सालमुंबई। बॉलीवुड में हर शुक्रवार कुछ फिल्‍में रिलीज होती है। किसी का मकसद पैसे कमाना होता है तो कोई नए मुद्दे से आघात करती है। एंटरटेनमेंट के इस दौर में हाज़ारों, लाखों फिल्में आती हैं। उनमें से कुछ दर्शकों को अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं। ऐसा ही कुछ प्रभाव फिल्‍म ‘पिंक’ का रहा है। आज फिल्‍म पिंक के एक साल पूरे हो गए हैं।

एक साल बाद भी फिल्‍म ‘पिंक’ के डायलॉग ज़हन में गूंजते हैं। चाहे वह लड़की के कैरेक्‍टर पर हो या सिर्फ एक शब्‍द ‘No’ का तमलब समझाना हो। हिंदी सिनेमा जगत में वैसे तो कई फिल्‍में आईं और गईं। कई फिल्मों ने महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाई लेकिन पिंक ऐसी फिल्‍म रही जिसने आज के दौर की लड़कियों का अवस्‍था को आज के नजरिए से समझाया।

पिंक ने एहसास दिलाया कि वक्‍त कितना भी क्‍यूं न बदल जाए, लंड़कियों पर पाबंदी, समाज के द्वारा उनके लिए बनाए गए नियम और नजरें कभी नहीं बदलीं। वह कल भी ऐसी थीं आज भी ऐसी ही हैं।

यह भी पढ़ें: इसलिए ओरीफलेम ने चुना कल्कि कोचलिन को ब्रैंड एंबेसडर

फिल्‍म पिंक 16 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। आज फिल्‍म ने एक साल पूरे कर लिए हैं। एक साल पूरे हाने पर फिल्‍म की टीम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें: दखें: फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ का नया गाना ‘आ तो सही’

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्‍चन, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुलहारी, शूजित सरकार और पिंक के ऑफिशियल अकाउंट से तस्‍वीर शेयर की गई हैं। सिर्फ टीम ही नहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स भी पिंक के एक साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं। ज्‍यादातर यूजर्स फिल्‍म के डायलॉग्‍स को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म का लेखन शूजित सरकार ने किया था। इस फिल्‍म को कई अवार्ड से सम्‍मनित किया जा चुका है। ‘पिंक’ को ‘बेस्‍ट फिल्‍म फॉर अदर सोशल इशू’ के लिए नेशनल अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है। इसके अलावा पिंक को IIFA और Filmfare अवार्ड मिल चुके हैं। साल 2016 के स्‍क्रीन अवार्ड और 2017 के ज़ी सिने अवार्ड शो में ‘पिंक’ ने 4-4 अवार्ड अपने नाम किए थे।

 

 

 

 

 

LIVE TV