वर्ल्ड प्रीमियर पर हुआ टेक्निकल फॉल्‍ट, लोगों ने कर डाली फिल्म की बुराई

ऑस्टिन। फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘रेडी प्लेयर वन’ का यहां वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, लेकिन इस दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण फिल्म को काफी आलोचना सहनी पड़ी। वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, , स्पीलबर्ग की फिल्म को रविवार की रात अपने विश्व प्रीमियर के दौरान तकनीकी समस्याओं से गुजरना पड़ा। फिल्म में लगभग 100 मिनट आवाज गायब रही, जिसकी यहां पैरामाउंट थ्रिएटर में दर्शकों ने भारी आलोचना की।

स्टीवन स्पीलबर्ग

प्रोजेक्शनिस्ट ने एक क्लाइमेक्स दृश्य के दौरान रुकने पर फिल्म को दोबारा शुरू किया, लेकिन आवाज फिर बंद हो गई। तीसरी सफल कोशिश के बाद, परेशान हो चुके दर्शक शांत हुए और बाद में फिल्म को सराहा।

यह भी पढ़ें: ‘सफर’ पर निकल पड़े टाइगर, बागी 2 का नया गाना रिलीज  

अर्नेस्ट क्लाइन के वर्ष 2011 के उपन्यास पर आधारित ‘रेड प्लेयर वन’ में ट्ये शेरिडन, ओलिविया कूक, बेनन मेंडेल्सन और मार्क रायलांस जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

LIVE TV