बर्थडे पर पढ़ें चॉकलेटी बॉय की एक आनोखी प्रेम कहानी

मुंबई. फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी और हैंडसम हीरो रणबीर कपूर अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है।

Happy Birthday Ranbir

राज कपूर के पोते रणबीर कपूर ने एक अभिनेता के रूप में साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद बॉलीवुड में बहुत सारी सुपरहिट मूवी दी हैं जैसे ‘संजू’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘तमाशा’, ‘रॉक स्टार’, ‘जग्गा जासूस’, ‘बेशरम’, ‘बर्फी’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘बचना ऐ हसीनो’ जैसी तमाम बेहतरीन फिल्में कीं।

ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन ने झाड़ा पल्ला कहा, न तो मैं तनुश्री हूं, न ही नाना

फ़िल्म ‘सांवरिया’ से पहले रणबीर ने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्लैक’ में संजय लीला भंसाली को असिस्ट भी किया था।

रोमांटिक कॉमेडी ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से रणबीर की दर्शकों ने खूब सराहना की थी।

चॉकलेटी बॉय रणबीर अपनी फ़िल्मों के अलावा अपने लव अफेयर्स के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं।

ranbir-kapoor-

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने तो उनके नाम का टैटू भी अपनी गर्दन पर बनवा लिया था। इससे पहले उनका नाम बिपाशा बसु तक के साथ जुड़ चुका था। दीपिका के बाद वह कटरीना कैफ के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे। कटरीना कैफ के बाद उनका नाम अब अलिया भट्ट के साथ जोड़ा जा रहा है। रणबीर मीडिया से बात करते हुए कह चुके हैं कि वो सिंगल नहीं हैं।

 

एक लव अफेयर्स के बारे में हम आपको बताते हैं, ये उन दिनों की बात हैं जब रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में अपना कदम नहीं रखा था. उस वक़्त रणबीर कपूर का अफेयर अवंतिका मलिक से था. दोनों के बीच 5 साल का लंबा रिश्ता रहा, मगर बात बन नहीं पायी।

 

रणबीर, अवंतिका के इस क़दर दीवाने थे कि वो उनके शो ‘जस्ट मोहब्बत’ के सेट पर अक्सर पहुंच जाया करते थे. बता दें कि अवंतिका अब बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की बीवी हैं और एक्टिंग से ब्रेक ले चुकी हैं. इमरान खान आमिर खान के भांजे हैं और इस नाते अवंतिका मलिक आमिर खान की बहू हैं।

 

रणबीर से रिश्ता तोड़ने के बाद अवंतिका की दोस्ती इमरान खान से हुई और 8 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली।

LIVE TV