RBI Monetary policy: ग्राहकों को लगा बड़ा झटका,PNB समेत 4 बैंकों ने महंगा किया लोन

Pragya mishra

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 3 अगस्त को तीन दिवसीय बैठक शुरू करने के लिए तैयार हैं। एमपीसी वित्त वर्ष 23 के लिए द्वि-मासिक मौद्रिक नीति पर चर्चा करेगी और परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया जाएगा।आरबीआई के इस होने वाली बैठक में 0.35 से 0.50 फीसदी तक रेपो दर को बढ़ा सकता है।

monetary policy committee(MPC): एमपीसी के अन्य सदस्यों के साथ आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 3 अगस्त को तीन दिवसीय बैठक शुरू करने के लिए तैयार हैं। एमपीसी वित्त वर्ष 23 के लिए द्वि-मासिक मौद्रिक नीति पर चर्चा करेगी और परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया जाएगा। लेकिन इसके पहले ही कुछ बैको ने लोन महंगे कर दिए है। बता दें कि मुद्रास्फीति(inflation) सबसे बड़ा मुद्दा है और वैश्विक स्तर पर प्रमुख केंद्रीय बैंकों को दरों में बढ़ोतरी का विकल्प चुनने के लिए कई वर्षों के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।बताया जा रहा है कि आरबीआई तीन से पांच अगस्त के बीच होने वाली बैठक में 0.35 से 0.50 फीसदी तक रेपो दर को बढ़ा सकता है।

 इन चार बैकों ने बढ़ाया लोन-

1-एचडीएफसी लि. ने 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी

एचडीएफसी लि. ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.8 फीसदी कर दिया है। अप्रैल से अब तक पांच बार में दरों को 1.15 फीसदी बढ़ाया है। मई और जून में 2-2 बार दरों में बढ़ोतरी की है।

2-पंजाब नेशनल बैंक का 0.10 फीसदी बढ़ा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया है। एक साल की दर 7.55 से 7.65 फीसदी के बीच होगी।

3-इंडियन बैंक : कर्ज 0.10 फीसदी महंगा किया

बैंक ने एक साल के एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दिया है। अन्य अवधि का कर्ज 6.85 से 7.50 फीसदी के बीच होगा।

4-आईसीआईसीआई का कर्ज 0.10 फीसदी महंगा

बैंक ने भी 0.15 फीसदी ब्याज दरें बढ़ा दी। नई दर 7.90 फीसदी होगी। सबसे कम ब्याज दर 7.65 फीसदी होगी। 

LIVE TV