RBI का ये ऐलान लाएगा आपके चेहरे पर प्यारी वाली स्माइल, खुशी से झूम उठेंगे आप

नई दिल्ली। हाल ही में इस बात की चर्चा थी कि बीते साल नोटबंदी के ऐलान के बाद चलन से बाहर हुए 500 और 1000 के नोट की जगह लेने वाले 200 और 2000 के नोट अब बदले नहीं जा सकेंगे। इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा था कि नये नोटों के चलन में आने के बाद भी करेंसी एक्सचेंज में नये नोटों के लिए कोई जगह नहीं दी गई थी। इस बात में कोई दो राय नहीं कि यह बात सोलह आना सच थी। मामले पर गंभीरता दिखाते हुए रिजर्व बैंक ने लोगों की इस परेशानी को किसी हद तक हल करने की जुगत निकाल ली।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में भाजपा ने बजाया जीत का बिगुल, बाजार ने किया जोरदार WELCOME

200 और 2000 के नोट

नोट बदलने में ये थी परेशानी…

बता दें रिजर्व बैंक के नोट रिफंड रूल में फिलहाल 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रुपये के नोटों के ही बदलने का उल्लेख है। मतलब इस राशि के कटे-फटे नोट बैंक में बदले जाएंगे। एक बार नियमों में संशोधन हो जाने पर 200 और 2000 रुपये के नोट भी इसी श्रेणी में आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 200 और 2000 रुपए के नोट नहीं लेंगे बैंक, बदले भी नहीं जाएंगे

ऐसे बदलेंगे नये नोट…

खबरों के मुताबिक़ आपके पास कोई 200 या 2000 रुपये के मैले या बदरंग नोट हो और इसे कोई स्वीकार नहीं कर रहा है, तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसे रिजर्व बैंक की किसी शाखा में या करेंसी चेस्ट वाली किसी बैंक शाखा में ले जाइए, इसे आसानी से बदल दिया जाएगा।

इस ख़ास शर्त का रखना होगा ध्यान…

हां, यदि नोट दो या इससे अधिक टुकड़ों में बंट गया हो तो इसे बदलने में कुछ वक्त लगेगा क्योंकि इसके लिए रिजर्व बैंक के नोट रिफंड रूल में बदलाव किया जा रहा है।

रिजर्व बैंक का कहना है कि दीमक खाये हुए या जले नोट भी बदले जाएंगे, बशर्ते उसका नंबर सुरक्षित हो। इस क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इसके लिए गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है।

बताया जा रहा है कि नियमों बदलाव के लिए कई स्तरों पर अनुमति लेनी होती है। इस कारण अभी पूरी तरह से इस मामले में नये नियम आने में वक्त लगेगा।

नोट न बदलने वाले बैंक पर होगी कार्रवाई…

रिजर्व बैंक ने यह भी साफ़ किया कि स्याही या रंग लगे नोटों को आसानी से बदला जा सकता है। इस तरह के नोटों को रिजर्व बैंक की किसी भी शाखा में बदलने की सुविधा है।

यदि किसी भी बैंक शाखा में नोट बदलने से मना किया जा रहा है तो इस बात की शिकायत रिजर्व बैंक में करें। मामले में तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV