प्रद्युम्न की ह्त्या के 10वें दिन खुल गया रेयान स्कूल, पिता ने विरोध कर कहा- साक्ष्य मिटाने की कोशिश

रेयाननई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार यानि आज से खोल दिया गया है। हालांकि सात साल के मासूम की ह्त्या के बाद दसवें दिन स्कूल जब खुला तो वहां बच्चों की भीड़ में भारी कमी नज़र आई। वहीँ बच्चों के माता-पिता भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते नज़र आए।

योगी आदित्यनाथ समेत सभी नव निवार्चित MLC आज लेंगे शपथ

बता दें कि इसी स्कूल में 8 सितंबर को सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की गला काटकर दर्दनाक ह्त्या कर दी गई थी। प्रद्युम्न के पिता वरुण चंद्र ठाकुर ने स्कूल खुलने का विरोध करते हुए कहा है कि स्कूल खुलने से वहां मौजूद साक्ष्य और न्याय संबंधी सारे सबूत खत्म हो जाएंगे। इसीलिए स्कूल को तब तक बंद रखा जाए, जब तक सीबीआई प्रारंभिक जांच नहीं कर लेती।

लखनऊ में शहीदों के परिजन शौर्य सम्मान से होंगे सम्मानित

8 सितंबर को हुई थी प्रद्युम्न की हत्या

आपको बात दें कि कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की आठ सितंबर को टॉयलेट में गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। बस के एक कंडक्टर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार (42) को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस का कहना है कि अशोक ने बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की, जिसमें विफल रहने पर उसने बच्चे की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

  • 8 सितंबर को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या
  • 9 सितंबर को बच्चे की हत्या के बाद बस कंडक्टर पर लगे आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 10 सितंबर को SIT ने इस मामले में रिपोर्ट पेश की, स्कूल प्रबंधक-मालिक पर केस दर्ज
  • 11 सितंबर को पुलिस ने रेयान स्कूल के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया
  • प्रद्युमन के पिता सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट गए
  • सुप्रीम कोर्ट ने 3 हफ्ते में सरकार से रिपोर्ट मांगी
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार , मानव संसाधन मंत्रालय और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर कहा कि 3 हफ्ते में पूरे मामले की
  • रिपोर्ट दाखिल करें. प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह एक बच्चे का नहीं, पूरे देश के बच्चों का मामला है.
LIVE TV