योगी आदित्यनाथ समेत सभी नव निवार्चित MLC आज लेंगे शपथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नव निर्वाचित सभी पांचों सदस्य आज (सोमवार) विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी शामिल हैं।
IAF के मार्शल अर्जन सिंह का अंतिम संस्कार, सम्मान में झुकेगा राष्ट्रीय ध्वज
आज सुबह 11 बजे विधान भवन के तिलक हाल में शपथ ग्रहण होगा। इन सभी को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ उच्च सदन के सभापति रमेश यादव दिलाएंगे। बीते 8 सितंबर को सीएम योगी समेत सभी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए दए थे।
लखनऊ में शहीदों के परिजन शौर्य सम्मान से होंगे सम्मानित
यूपी विधान परिषद के उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके दो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने विधानभवन में 5 सिंतबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा के साथ ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा को 18 सितम्बर से पहले विधान सभा या परिषद का सदस्य होना जरूरी है। इसके लिए बीजेपी ने परिषद की 6 सीटें विपक्षी दलों के नेताओं से खाली करवाई थीं। लेकिन आयोग ने सिर्फ चार सीटों पर ही चुनाव कराने का निर्णय लिया था।