6 छक्कों के साथ सर जडेजा बने ‘दस नंबरी’, शास्त्री और युवराज के बाद तीसरे बल्लेबाज

रवींद्र जडेजानई दिल्ली| टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा ने घरेलू मैच में कहर बरपाया है. जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नांमेंट में 1 ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का अद्भुत कारनामा किया है.

रवींद्र जडेजा का कारनामा

शुक्रवार को टी-20 टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार को टी-20 टूर्नामेंट के पहले दिन खेलते हुए अमरेली के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के कूट डाले. वो ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा की गेंदों का सामना कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : वनडे में पहला नहीं सचिन का दोहरा शतक, 13 साल पहले ही बन चुका था रिकॉर्ड

इस मैच में जडेजा ने 69 गेंदों में 154 रन बनाए और इसके दम पर जामनगर ने अमरेली पर 121 रनों से जीत दर्ज की. अपनी पारी के दौरान जडेजा ने 15 चौके और 10 छक्के लगाए. हालांकि वो 19वें ओवर में रन आउट हो गए. जामनगर का अगला मैच शनिवार को बोटाड से होगा.

यह भी पढ़ें : टी-10 मैच में दिखा अफरीदी का जलवा, लगाई हैट्रिक

इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, जॉर्डन क्लार्क, एलेक्स हेल्स, रॉस ह्विटले, मिस्बाह उल हक और कीरोन पोलार्ड ही अब तक यह कारनामा कर सके हैं. इन नौ बल्लेबाजों के बाद जडेजा ने इस कारनामे को अंजाम दिया है. लिस्ट को देखा जाए तो जडेजा का नंबर दसवां हैं.

LIVE TV