वनडे में पहला नहीं सचिन का दोहरा शतक, 13 साल पहले ही बन चुका था रिकॉर्ड

दोहरा शतकनई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के मोहाली मैच में टीम इंडिया के ‘रॉकेट’ रोहित शर्मा ने अपने कैरियर का तीसरा दोहरा शतक ठोंक दिया। ऐसा करने वाले रोहित अब तक के इकलौते बैट्समैन हैं। जब भी वनडे में डबल सेंचुरी की बात होती है तो सब सचिन का ही नाम लेते हैं, जो पारी सचिन ने फरवरी 2010 में खेली थी। लेकिन सचिन से पहले ही किसी और ने यह कारनाम कर डाला था।

ग्वालियर के रूपसिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 200 रन बनाए थे। पूरी दुनिया सचिन के इस ‘पहले’ डबल धमाल में झूम उठी। ज्यादातर लोग समझ बैठे कि उन्होंने ही वन डे क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक जड़ा है। लेकिन ये सच नहीं था।

यह भी पढ़ें : दीवानों को तोहफा, वैज्ञानिकों ने लैब में बनाया ‘लव हार्मोन’

सचिन के दोहरे शतक बनाने से करीब 13 साल पहले ऑस्ट्रेलिया की एक महिला खिलाड़ी ने वनडे क्रिेकेट में पहला दोहरा शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया था। वह भी भारत की ही धरती पर। मुंबई के मैदान में।

16 दिसंबर 1997 को महिला वर्ल्डकप के मैच में ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क की टीमें आमने सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क ने 155 गेंदों में 229 रन ठोक डाले थे।

उन्होंने अपनी इस पारी में 22 चौके लगाए, लेकिन वह छक्का एक भी नहीं लगा पाईं। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने 412 रन बनाए थे। इस मैच में डेनमार्क की पूरी टीम 49 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 363 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें : किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए अमरुद, वरना होगा ये बड़ा नुकसान

क्लार्क के ये रिकॉर्ड तब टूटा जब रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली। बेलिंडा क्लार्क ने 118 वनडे मैचों में 4844 रन बनाए। इसमें उन्होंने 5 शतक और 30 अर्धशतक बनाए।

खामोशी से बनाया गया उनका ये रिकॉर्ड तब चर्चा में आया, जब लोगों ने कहा कि सचिन वनडे क्रिेकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

LIVE TV