टी-10 मैच में दिखा अफरीदी का जलवा, लगाई हैट्रिक

टी-10 लीगशारजाह। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहली टी-10 लीग में हैट्रिक लगाकर अपनी टीम पखतूंस को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस के खिलाफ 25 रनों से जीत दिलाई। टूर्नामेंट के पहले मैच में केरला किंग्स ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग के नाबाद 66 के दम पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में बंगाल टाइगर्स को आठ विकेट से मात दी।

122 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अरेबियंस एलेक्स हेल्स (57) के दम पर अच्छी तरह अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रही थी, लेकिन अफरीदी ने अपनी पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अरेबियंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

यह भी पढ़ें:- आईपीएल: फिर होगा रॉयल्स vs सुपर किंग्स, शानदार वेलकम के साथ हुई वापसी

अफरीदी ने अपना पहला शिकार दक्षिण अफ्रीका के रिले रूसो को बनाया जिनका शानदार कैच नजिबुल्लाह जादरान ने पकड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्वायन ब्रावो अफरीदी की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

यह भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट को लेकर ‘दादा’ ने कही बड़ी बात, अगर ऐसा न हुआ तो…

अफरीदी की लेग स्पिन का तीसरा शिकार सहवाग बने। हेल्स ब्रिस्टल में हुए नाइट क्लब विवाद के बाद पहली बार मैदान पर उतरे थे।

यह भी देखें:-

LIVE TV