Rate of gold and silver: सोने-चांदी में दूसरे दिन भी भारी गिरावट, जानिए नया रेट

नई दिल्ली: भारत में अब त्योहारी सीजन शुरू होने वाले हैं उससे पहले ही सोना-चांदी के दाम में गिरावट आई है। यह लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के दाम गिरावट आई है। देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 608 रुपये की कमी दर्ज की गई तो वहीं चांदी भी 1,214 रुपये सस्ती हुई है।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, सोना के भाव 608 रुपये गिरकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए जबकि चांदी के दाम 1,214 रुपये घटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। बीते सत्र के कारोबार के दौरान सोना 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दोनों धातु निवेशकों को आकर्षित करने में विफल रहे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 608 रुपये की गिरावट हुई जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 1,943.8 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी का कहना है कि सोने की कीमतों में अमेरिकी डॉलर की तुलना में कम गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक में 2023 तक ब्याज दरों को शून्य के आसपास रखने के संकेत के बाद डॉलर इंडेक्स मजबूती हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप गोल्ड में बिकवाली दर्ज की गई।

हाजिर बाजार में सोने की मांग कम होने के कारण सटोरियों के बिकवाली देखी गई। इसके कारण वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 0.78 प्रतिशथ टूटकर 51,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध सौदों में सोना वायदा भाव 404 रुपये यानी 0.78 प्रतिशत कम होकर 51,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। तो वहीं वायदा बाजार में चांदी के दाम गुरुवार को 981 रुपये टूटकर 67,800 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

LIVE TV