ऋषिकेश में एईआरबी के छापे से अस्पतालों में मचा हड़कंप
देहरादून। राजधानी दून के ज्यादातर अस्पताल अटोमिक एनर्जी रेगूयेटरी बोर्ड के निशाने पर चढ़ गए। दून के अस्पतालों में एईआरबी की टीम के छापे से काफी हड़कंप मच गया है। गैर कानूनी तौर से जो कार्य को अंजाम दे रहे हैं वह ज्यादा दिक्कत में नजर आ रहे हैं। क्योंकि मुंबई से आई अटोमिक एनर्जी रेगूयेटरी बोर्ड की पांच सदस्यी टीम ने अपने स्तर से दून के कई एक्स रे पैथालॉजी और ट्रामा सेंटरों पर अचानक छापा मार दिया। छापे के दौरान कई ऐसी अवैध रूप से चल रही मशीनें मिली जिनको सीज़ कर दिया गया और अनलीगल पेपर के लीगली पेपर में तबदील करने का आदेश दिया।
प्रो-कबड्डी लीग : घर में जयपुर की हार की हैट्रिक, दिल्ली ने मारी बाजी
सोमवार को सबसे पहले एईआरबी की टीम ने देहरादून के कई अस्पतालों में छापे मारने के बाद मंगलवार को अपना रूख ऋषिकेश की ओर किया। एई आरबी की टीम जब राजधानी के दून अस्पताल में छापे के दौरान पहुंची तो चेंकिग के दौरान उन्हें तीन मशीनें दिखी जिनको सील कर दिया इसके अलावा चार मशीनों को लाइसेंस रिन्यू करने के लिए एक महीने की चेतावनी भी दे डाली।
मंगलवार को ऋषिकेश में एईआरबी के छापे के बाद अवैध रूप से एक्स रे और ट्रामा सेन्टर चलाने वाले कई अस्पतालों की पोल खुलकर सामने आ गई। ऋषिकेश के कई अस्पताल जिनकी इज्जत ढकी हुई थी। मंगलवार को एईआरबी द्वारा छापे में सामने आ गई। कई अस्पतालों में तो अवैध रूप से एक्स रे और ट्रामा सेन्टर चलाए जा रहे थे जिनको पोल तो खुली ही साथ ही सील भी कर दिया गया। टीम द्वारा छापे का कार्यक्रम दोपहर से शुरू किया गया जिसके अन्तर्गत कई ऐसी मशीने सामने आई जो अनलीगल तरीके से चल रही थी। जिनको टीम ने सीज़ कर दिया है।
कई अस्पतालों को एक महीने के अन्दर कार्रवाई पूरी करने की चेतावनी के साथ छोड़ा गया. दोपहर से चल रही इस कार्रवाई से तीर्थनगरी के अस्पतालों में हड़कम्प मचा हुआ है। वीके सिंह के नेतृत्व में अटोमिक एनर्जी रेग्यूलेटरी बोर्ड की छापेमारी टीम में मंजू सैनी, ललित मोहन शर्मा, राजेश्री पाई, अजित सिंह शामिल थे। इस टीम ने मंगलवार को ऋषिकेश में 4 मशीनें सील की।