रणवीर का हाथ थाम दीपिका चली ससुराल, वीडियो-तस्वीरें हो रही वायरल
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर और दीपिका की शादी में अब कम का वक्त बचा है. ऐसे में शुक्रवार रात दीपिका और रणवीर हाथों में हाथ डाले इटली के लिए रवाना होते नजर आएं. मुंबई एयरपोर्ट के बाहर दोनों को परिवार के लोग देखा गया.
दीपिका और रणवीर दोनों ने ही सफेद रंग का आउटफिट लिया हुआ था. दोनों ने फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर खड़ी पैपराजी को जमकर पोज दिए. इस दौरान दोनों के ही चेहरों की खुशी देखने लायक थी.
जहां दीपिका ने सफेद रंग की के खूबसूर ड्रेस पहने नजर आईं तो वहीं रणवीर सिंह भी सफेद रंग के ट्रेडिशनल कुर्ता पहने नजर आए.
https://www.instagram.com/p/Bp-qslRgc0p/?utm_source=ig_embed
एयरपोर्ट से दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. यह जोड़ा अपनी शादी की रीति-रिवाजों और रस्मो-रिवाज के लिए इटली रवाना हुआ है.
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दीपिका और रणवीर दो तरह के रीति रिवाजों से शादी करेंगे. दीपिका का परिवार बेंगलुरू का है.
https://www.instagram.com/p/Bp-7EXMAvF7/?utm_source=ig_embed
यही वजह है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले 14 नवंबर को साउथ इंडियन रीति रिवाज़ों से शादी करेंगे.
उसके अगले यानि 15 नवंबर को रणवीर सिंह के परिवार की मान्यताओं के अनुसार शादी होगी. रणवीर सिंधी हैं इसलिए दूसरी बार सिंधी रीति रिवाज़ों के साथ दोनों की शादी की जाएगी.
आज का इतिहास : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक “सुरेन्द्रनाथ बनर्जी”
खबर ये भी है कि 13 नवंबर को दीपिका-रणवीर के संगीत का कार्यक्रम होगा. गौरतलब है कि हाल में कुछ तस्वीरें आई थीं, जिनमें रणवीर और दीपिका अपने अपने घर में हल्दी का कार्यक्रम करते नज़र आए थे.