रणवीर पर टूटा दुखों का पहाड़, संभलने में लग जाएगा वक्त

मुंबई। रणवीर सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आ गया है जिससे उन्‍हें खुद को संभालने में थोड़ा वक्‍त लगेगा। अब से लेकर आने वाले कुछ दिन उनके लिए काफी भारी हैं इसी कारण वह कुछ दिनों तक किसी प्रोजेक्‍ट और इवेंट से जुड़े नहीं रहेंगे। उन पर टूटे इस दुखों के पहाड़ की वजह रणवीर की नानी का निधन है।

रणवीर की नानी

खबरों के मुताबिक, रणवीर की नानी की तबीयत काफी खराब चल रही थी। हाल ही में दीपिका पादुकोण भी उनसे मिलने घर गई थीं। नानी के निधन की खबर से रणवीर पूरी तरह टूट गए हैं। उनका नानी से काफी लगाव था।

एक बार इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया भी था कि वह हमेशा के अपनी नानी के लाडले रहे हैं। बचपन से लेकर बड़े होने तक उन्‍हें उनसे बहुत लाड़-प्‍यार मिला है। उनके मुताबिक उन्‍होंने हर किसी से प्‍यार करने की कला अपनी नानी से ही सीखी है।

रणवीर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो बता दें, इस साल उनकी फिल्‍म पद्मावत ने बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है। फिल्‍म ने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जिन्‍हें कोई फिल्‍म अभी तक तोड़ नहीं पाई है।

साल के अंत में 28 दिसंबर को उनकी फिल्‍म ‘सिम्‍बा’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म के लिए करण जौहर और रोहित शेट्टी ने हाथ मिलाया है। दोनों मिलकर इसे प्रेजेन्‍ट कर रहे हैं। इसके अलावा अगले साल आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्‍म ‘गली बॉय’ रिलीज होगी।

दोनों की फिल्‍मों में उनका फर्स्‍ट लुक रिवील हो चुका है। गली बॉय की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। शूटिंग के बाद रैप अप की तस्‍वीर भी उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की थी।

यह भी पढ़ें: साल की पांचवीं बड़ी फिल्म बनी ‘वीरे दी वेडिंग’, तीन दिन में तोड़े रिकॉर्ड

कुछ समय पहले भी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर रणवीर स्‍विटजरलैंड के मजे लेने गए थे। वह अक्‍सर स्‍विटजरलैंड की सैर करने जाते रहते हैं। रणवीर स्विटजरलैंड टूरिज्‍म के ब्रांड एमबैसेडर भी हैं। हाल ही में वहां उनके नाम की ट्रेन भी चलाई गई है।

LIVE TV