
मुंबई। बाहुबली फेम राणा दग्गुबती ने हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार’ के तेलुगू रीमेक में थानोस नामक किरदार को अपनी आवाज दी है। मार्वल स्टूडियोज की ‘एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार’ दुनियाभर में 27 अप्रैल को रिलीज होगी।
राणा ने बताया, “मैं मार्वल कॉमिक्स पढ़ते हुए और मार्वल फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। यह देखना दिलचस्प है कि मार्वल ने किरदार और कहानियों को इस तरह गढ़ा है जिनसे दुनियाभर के दर्शक जुड़ाव महसूस करते हैं।”
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ ‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ का नया ट्रेलर, ईशान के खून में दिखी एक्टिंग
‘एवेंजर्स : इन्फिनिटी वार’ एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित और केविन फीग द्वारा निर्मित है।
यब फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
Rana Daggubati is part of #AvengersInfinityWar… Yes, you read it right… After immortalising the character of Bhallaladeva in #Baahubali, Rana does voiceover for ace villain Thanos in the Telugu version of the Hollywood biggie #AvengersInfinityWar… 27 April 2018 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2018
I am Thanos!! And I have the power to rule the world @Marvel_India https://t.co/tTjMNlXdCs
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) March 26, 2018