राम मंदिर अभी अधर में अटका, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिखा रहे ‘जानकी’ का सब्जबाग !

सियासत की जंगनई दिल्ली। सियासत की जंग के दौरान राम मंदिर का जो मामला कुछ समय के लिए विलुप्त हो गया था। एक बार फिर गरमाता नज़र आने लगा है। वैसे तो हमेशा से भाजपा पर साम्प्रदायिकता के तावे पर सियासी रोटियां सेंकने का आरोप लगता रहा है। पर ऐसा हो भी क्यों न… आखिर भाजपा के धुरंधर हमेशा इसी मुद्दे पर बखेड़ा खड़ा करने में आगे देखे जाते रहे हैं। अब एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने इस ‘मंदिर रूपी बम’ में नई फुंसरी लगा दी है।

अभी जहां एक ओर राम मंदिर निर्माण पर कोई ठोस फैसला नहीं आया। मामले पर सुनवाई आगामी आठ फरवरी तक टाल दी गई है। वहीं सुब्रमण्यन स्वामी ने राम मंदिर के बाद सीता मंदिर निर्माण का बिगुल भी फूंक दिया है।

झारखंड : नक्सलियों की आग में जल गया मोबाइल टॉवर

स्वामी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘अयोध्या में राम मंदिर के बाद मैं बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा।’ इससे पहले भी उन्होंने अक्टूबर महीने में बिहार यात्रा के दौरान जानकी मंदिर का मुद्दा उछाला था।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर 5 दिसंबर से अपनी आखिरी सुनवाई शुरू की थी, लेकिन पक्षकारों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ा दी। अगली सुनवाई 8 फरवरी 2018 को होगी।

5 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने 2019 के आम चुनाव के बाद सुनवाई की मांग की थी। सिब्बल की दलील थी कि 2019 के आम चुनाव में इस मसले को उठाया जा सकता है।

बिहार : नक्सलियों ने अगवा रेलकर्मियों को मुक्त किया

बता दें राम मंदिर मामले में वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी भी मुख्य याचिकाकर्ताओं में से एक हैं।

अब राम मंदिर पर बिना किसी निष्कर्ष के कोर्ट में लंबी बहस के बाद सुब्रमण्यन स्वामी ने जो सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनाने का राग छेड़ा है, क्या नया रंग लाएगा ये तो आने वाले वक्त के साथ ही पता चलेगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV