हाथों में सजने वाली राखी से हो सकती है स्किन की समस्या, इन घरेलू साधन से करें इलाज
रक्षा बंधन का त्योहार हिंदुओं का काफी जाना माना त्योहार है। इस जिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है। कलाई पर राखी बांदकर उसकी सुख और शांति की कामना करती है। साथ ही भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। यह मौका होता है जब भाई बहन अपना स्नेह देखाते हैं। लेकिन आजकल बाजार में जो राखी बिक रही है उनमें केमिकल की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि उनकी सेहत और स्किन को काफी नुकसान पहुंचाता है। आज हम आपको स्किन इंफेक्शन से बचने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।
नारियल का तेल
नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियस के गुण पाए जाते हैं। नारियस का तेल स्किन को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ स्किन को किसी भी तरह के इंफेक्शन से मुक्त करने के कारर मिले हुए होते हैं। नारियल के तेल को रात गर्म करके स्किन पर लगाने से त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से स्किन की परेशानी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: इन घरेलू उपायों से इनर थाई के कालेपन को इस तरह करें दूर
नीम की पत्तियां
पुराने लोग कह गए कि नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर से कई तरह की त्वचा संबंधित बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। ऐसा करने के लिए पहले नीम की कई पत्तियों को पानी में भिगों कर रख दें। इसके बाद इस नीम के पानी से नहाएं या त्वचा पर इस नीम की पत्तियों को रगड़ने से भी स्किन की सभी बीमारियों से आराम मिल जाएगा।
खूब पानी पीएं
पानी हर बीमारी को जड़ से खत्म रखने की ताकत रखता है। स्किन में किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो पानी उस समस्या का जड़ से सफाया करने के लिए जाना जाता है। पानी की पर्याप्त मात्रा पीने से शरीर से हानिकारक पदार्श शरीर से निकल जाता है। जो स्किन को साफ रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: अक्षय ने सड़क सुरक्षा अभियान का श्रेय बाल्की को दिया
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में पोरिफनोल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर से डेड सेल को बाहर निकालने में मदद करता है। स्किन की किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल एक बहुत अच्छा विकल्प है।