14 दिसंबर को रिलीज होगी ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’

मुंबई| राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ 14 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है. वर्ल्ड टॉयलेट डे पर इस फिल्म पर इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था।

mere-pyare-prime-minister.

मेहरा से जब फिल्म की तारीख आगे बढ़ाने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया, “यह एक थिएट्रिकल के लिए बहुत ही सही समय है।”

 

मेहरा पहले दो अक्टूबर यानी की गांधी जंयती की तारीख को लेकर खासे उत्साहित थे। फिल्म महात्मा गांधी से प्रेरित है।

mere-pyare-prime-minister.

यह फिल्म एक बस्ती के लड़के की कहानी है, जो अपने मां के लिए शौैचालय बनाना चाहता है। फिल्म चार बच्चों, बस्ती की वास्तविकता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल के सहारे स्वच्छता के मुद्दे को सामने लेकर आई है।

हालही में फिल्म के पोस्टर आया था जिसमें एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है जो टॉयलेट की तरफ इशारा कर रहा है. उस बच्चे के साथ उसकी मां भी दिखाई दे रही है. जो काफी खुश नजर आ रही है. इसके अलावा पोस्टर में मां- बेटे के पीछे दिखाई गई दीवार पर एक टॉयलेट का चित्र बना हुआ है. इस फिल्म में नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी मराठी एक्ट्रेस अंजली पाटिल मां का किरदार निभा रही हैं.

बच्चे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रवाना होते हैं. इस विशेष दृश्य को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में फिल्माया गया है. वहीं राकेश ओमप्रकाश ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्म महात्मा गांधी से प्रेरित ।

ये भी पढ़ें:-‘साइना’ का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण, ट्रेनिंग के लिए वह रोज़ सुबह 6 बजे उठ रही श्रद्धा

इस फिल्म की शूटिंग मुंबई की बस्तियों में की गई है।

बतादें ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली 6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ही इसका निर्देशन कर रहे हैं.

LIVE TV