कल आजमगढ़ से हुंकार भरेंगी मायावती, ताबड़तोड़ करेंगी 13 रैलियां

मायावतीलखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती 24 अक्टूबर यानि कल से पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रही हैं। मायावती अक्टूबर से मई 2018 तक 13 रैलियां करेंगी। इन 13 रैलियों में से 5 रैलियां यूपी के अलग-अलग जिलों में होंगी। पार्टी ने रैलियों को लेकर पूरी तैयारी भी कर ली है।

आपको बता दें कि मायावती कल की रैली आजमगढ़ में करेंगी। जिसके चलते वो रविवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंच चुकी हैं। दरअसल, राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद मायावती ने हर महीने की 18 तारीख को मंडलीय सम्मलेन का फैसला किया था। लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है।

यूपी के मंत्री रजा का बयान राम मंदिर निर्माण में बाधा : रिजवी

24 अक्टूबर को होने वाली इस रैली में आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। यूपी के अलावा मायावती देश के अन्य राज्यों में भी रैली करेंगी। इन रैलियों की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है।

18 दिसम्बर को कानपुर देहात, 18 फरवरी को अलीगढ़, 18 मार्च को अयोध्या/फैजाबाद और 18 मई को लखनऊ में मायावती रैलियों को संबोधित करेंगी।

राहत कोष में धन जुटाने अमेरिका के 5 पूर्व राष्ट्रपति जुटे

वहीं यूपी से बाहर की रैलियों की बात करें तो 24 नवंबर को भोपाल जोन, 26 नवंबर को बंगलुरु जोन, 1 दिसम्बर को जयपुर जोन, 28 जनवरी को पटना जोन, 4 फरवरी को दिल्ली जोन, 25 फरवरी को चंडीगढ़ जोन, 27 फरवरी को कांगड़ा जोन और 4 मार्च को उत्तराखंड जोन में रैलियां आयोजित होंगी।

LIVE TV