‘पिछड़ा नहीं राजपूत समाज, बुराइयों को त्यागकर अच्छाई की तरफ हो रहा अग्रसर’

रीता सिंह

बागपत। आये दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने रविवार को बागपत में राजपूत समाज के मंच से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है।

संगीत सोम

उन्होंने मंच से बोलते कहा कि हमारे बच्चों को हमारे समाज के बारे में नहीं बताया गया कि आज हम जिस धरती पर हैं, ये भगवान कृष्ण, भगवान राम व महाराणा प्रताप की देन है। बल्कि गलत तरीके से इतिहास को पढ़ायाअ और बताया गया।

संगीत सोम ने कहा कि  इतिहास को नए तरीके से पढ़ाया गया। जबकि महाराणा प्रताप ने इतिहास लिखने का काम किया है। ये अलग बात है कि आज इतिहास अलग तरीके से लिखा जाता है। और इतिहास को नए तरीके से लिखने की कोशिश की गई और बताया गया हमारे बच्चो को की अकबर महान है।

उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि राजपूत समाज पिछड़ गया है। समाज के लोग शराब पीते हैं, नशाखोरी करते हैं। जबकि मैं कहता हूं कि राजपूत आज भी नहीं पिछड़ा है। शराब तो सब पीते हैं।

हालांकि, मैं शराब का समर्थन नहीं करता हूँ। लेकिन में अपने नेताओं से कहता हूं कि समाज की बुराइयां बताने की बजाय उसकी अच्छाइयां बताए। क्योंकि अगर गरीब बेटी की शादी की बात आये तो राजपूत ही उसकी शादी करता है। और बॉर्डर पर जंग की बात आये तो बॉर्डर पर भी राजपूत समाज का बेटा ही लड़ाई लड़ते है।

यह भी पढ़ें:- पिता के नक्शेकदम पर निकला बेटा, लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा के लिए जगाई अलख

इतना ही नहीं समाज को सुधारने के लिए अगर धरती पर भगवान राम को आना पड़ा था। तो भी राजपूत समाज में ही पैदा हुए थे। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि समाज मे दहेज व शराब की पूरी तरह से बंदी होनी चाहिए और माता-पिता की तेहरवीं में रुपये बर्बाद करने और लड्डू बाटने की बजाय उनके जिंदा रहते हुए अच्छे से सेवा करें।

यह भी पढ़ें:- बीजेपी कार्यकर्ता ने वायरल की महिला की अश्लील तस्वीर, पुलिस ने दबोचा

तभी समाज में उनका अच्छा सम्मान होगा। कुछ लोग जिंदा रहते तो माँ-बाप की सेवा करते नहीं है और उनके मरने के बाद तेरहवीं में रुपये खर्च करते है लड्डू बाटते हैं।

आपको बता दे बीजेपी के सरधना विधायक रविवार को बागपत के नंगलारवा गॉव में राजपूत एकता महापंचायत में मुख्य अतिथि पहुंचे थे जहा उन्होंने ये बाते कहीं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV