आईटीबीपी कर्मियों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे राजनाथ

राजनाथ सिंहनई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय देहरादून दौरे के लिए रविवार को दिल्ली से रवाना हो गए। इस दौरान वह उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर नेलोंग घाटी में आईटीबीपी कर्मियों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे।

गृह मंत्री रविवार शाम मतली स्थित आईटीबीपी के मुख्यालय जाकर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 12वीं बटालियन के अधिकारियों के साथ बिताएंगे। मतली देहरादून से 195 किलोमीटर दूर 3,400 फीट की ऊंचाई पर भागीरथी नदी के तट पर स्थित है।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के लिए देहरादून निकल रहा हूं। रविवार शाम उत्तरकाशी जिले के मतली में आईटीबीपी की 12वीं बटालियन के जवानों के साथ बिताऊंगा।”

आईटीबीपी के अधिकारी ने कहा, अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गृह मंत्री नेलोंग सीमा की चौकी का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें:- अमिताभ समेत इस तमाम अभिनेताओं ने रजनीकांत को दी शुभकामनाएं

अधिकारी ने कहा कि मंत्री एक जनवरी को हिमवीरों के साथ रहेंगे और यह नेलोंग घाटी में आईटीबीपी की अग्रिम पोस्ट पर किसी भी केंद्रीय गृह मंत्री का पहला दौरा होगा। नेलोंग घाटी स्थित आईटीबीपी की सीमा चौकी 11,700 फीट ऊंचाई पर स्थित है यहां का तापमान माइनस 15 डिग्री तक रहता है।

डोकलाम गतिरोध के समाधान के बाद गृह मंत्री दूसरी बार भारत-चीन सीमा इलाके का दौरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- नितिन पटेल को मिला मनचाहा मंत्रालय, शाह ने दिया था आश्वासन

राजनाथ सिंह नेलोंग घाटी और मतली के हालात की समीक्षा भी कर सकते हैं। मतली, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं का मुकाबला करने के लिए आईटीबीपी का एक क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र है जिसने उत्तराखंड में 2012 व 2013 में हुई बड़ी त्रासदियों का सामना करने में अहम भूमिका निभाई थी। मतली स्थित चौकी के जवानों ने राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और हजारों लोगों को बचाने में मदद की थी।

24 अक्टूबर 1962 को स्थापित आईटीबीपी वर्तमान में 3,488 किलोमीटर लंबी भारतीय चीन सीमा को कवर करती है। आईटीबीपी को लद्दाख के काराकोरम पास से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक तैनात किया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV