पहले ग़म फिर खुशी… एशिया राइजिंग अवॉर्ड से सम्‍मानित राजकुमार

मकाउ में राजकुमारमकाउ। राजकुमार राव और उनके फैंस को बीते दिन ही बुरी खबर मिली थी। राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ ऑस्कीर की रेस से बाहर हो गई थी। अब एक नई खबर ने सबको खुश कर दिया है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मकाउ में राजकुमार राव को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेराइटी एशिया राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ‘काय पो छे!’, ‘ट्रैप्ड’, ‘शहीद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में अपने काम से पहचान बना चुके राजकुमार ने ट्वीट किया, “मकाउ आईएफएफएएम में वेरायटी एशिया राइजिंग अवॉर्ड जीता। इस सम्मान के लिए वेराइटी पत्रिका का शुक्रिया।”

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, पुरस्कार गुरुवार शाम मकाउ के सांस्कृतिक केंद्र में तमाम विशिष्टजनों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

आईएफएफएएम और वेराइटी ने मिलकर ऐसी आठ एशियाई अभिनय प्रतिभाओं को इस आयोजन के माध्यम से दुनिया के सामने पेश किया, जिनमें क्षेत्रीय और वैश्विक स्टार बनने की संभावना है।

ऑस्कर 2018 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘न्यूटन’ दौड़ से बाहर हो गई है। ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को घोषणा की कि 90वें अकादमी पुरस्कारों के लिए विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में 9 फीचर फिल्में प्रतियोगिता के अगले दौर में शामिल होंगी।

ऑस्कर में जब यह फिल्म नॉमिनेट हुई थी तब इस फिल्म से राजकुमार राव को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया ।

 

 

LIVE TV