राजेश साहनी खुदकुशी मामले में असमंजस की स्थिति, कछुए की रफ्तार से चला रही जांच

लखनऊ। एटीएस के एसपी राजेश साहनी के खुदकुशी के मामले में असमंजस की स्थिति अभी बनी हुई है। अभी तक कार्मिक मंत्रालय से कोई आदेश सीबीआई को न मिलने से उहापोह की स्थिति है।

राजेश साहनी खुदखुशी

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस ने भी इस मामले में अपनी जांच कछुए की रफ्तार से चला रही है। इस मामले की जांच कर रहे लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्ण एटीएस के अफसरों और कर्मचारियों के बयान लेने तक ही अभी सीमित रहे हैं।

वहीँ दूसरी ओर अभी राजेश साहनी प्रकरण में उनके परिजनों की तरफ से किसी भी प्रकार का आरोप लिखित तौर पर पुलिस को नहीं दिया गया है. ऐसे में सीबीआई जांच करेगी तो आखिर किस आधार पर अगर सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की. तो सबसे पहले वह इस संबंध में पीई दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें:- नेपाल में 10 पर्सेंट कमीशन के साथ बदली जा रही पुरानी करेंसी, करोड़ों रूपये के साथ दस लोग गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों की माने तो साहनी की मौत के मामले में यूपी सरकार द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन में लिखित तथ्यों के आधार पर सीबीआई केस की जांच शुरू कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर मढ़ा गंभीर आरोप, कहा- सभी बूथों पर नहीं हुआ पुनर्मतदान

राजेश साहनी ने आत्महत्या क्यों की यह तो स्थानीय पुलिस की जांच का विषय है। यदि मौत को लेकर आरोप है, तो परिजनों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई जाती। सीबीआई सूत्रों की माने तो अभी तक उसे कार्मिक मंत्रालय से कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। यदि इस केस में FIR दर्ज नहीं होती तो सीबीआई प्रारंभिक जांच को लेकर भी दर्ज कर जांच शुरु करेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV