Rajasthan Royals और Sunrisers के बीच आज होगा जोरदार मुकाबला, क्या एक साथ खेलते दिखेंगे अश्विन और चहल ?

दिलीप कुमार

IPL से क्रिकेट प्रेमियों के बीच इन दिनों खासा उत्साह और उदासी दोनों देखने को मिल रहा है। आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच मैच होगा।

इस सीजन का यह पांचवा मैच है, जब वहीं ये दोनों टीमें आईपीएल 2022 में इस मैच के साथ अपने सफर का शुरूआत करेंगी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस बार मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जिनकी बॉलिंग दमदार है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद सनराइजर्स ने भी बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स ने आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को अपने टीम में तो शामिल कर लिया है, ऐसे में देखना होगा कि प्लेइंग 11 में वह इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे और कैसे इस्तेमाल करता है।

संजू सैमसन विगत वर्ष से ही अच्छे प्लेयर्स को प्राथमिकता देते आ रहे हैं, लेकिन इस बार देखना होगा कि उनके प्लेयर्स मैदान में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर हैदराबाद सनराइजर्स की बात करें तो टीम के पास भूवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन जैसे टक्कर के गेंदबाज हैं। ऐसे में देखना हो कि किस तरह से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर नकेल कसते हैं।

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल,देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, संजू सैमसन( कप्तान ), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे धुरंधर खिलाड़ियों वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के पास है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आक्रामक गेंदबाजों और बैट्समैन राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन ( कप्तान ), निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, भूवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन इत्यादि शामिल हैं।

LIVE TV