राजस्थान: चाकसू में बड़ा सड़क हादसा, 6 छात्रों की हुई मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। जहां पर ट्रेलर और वैन की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर 5 लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत अभी काफी नाजुक बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारां से सीकर रीट की परीक्षा (REET 2021) देने जा रहे थे। यह घटना NH-12 निमिडिया मोड़ की पर हुई है। बताया जा रहा है कि वैन 11 लोग सवार थे। इस घटना में वैन चालक की भी मौत हो गई है।

इससे पहले राजस्थान के नागौर में भी भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ सात लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को नोखा, बीकानेर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। सभी मृतक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए गए थे।

LIVE TV