
जब पूरे देश में पंजाब के कैप्टेन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की चर्चाएं हो रही है, उसी बीच राजस्थान कांग्रेस से भी एक इस्तीफे की खबर सामने आई है। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पार्टी हाईकमान पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनका नाम सुर्ख़ियों में आ गया था। इसके बाद शनिवार देर रात लोकेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
लोकेश शर्मा ने शनिवार को दोपहर में 1.42 मिनट पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए…। बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !!” उनके इस ट्वीट को पंजाब में चल रहे राजनीतिक विवाद के संदर्भ में पार्टी हाईकमान पर तंज कसने वाला ट्वीट माना जा रहा है। लोकेश शर्मा सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी के रूप में मिडिया का काम देखते थे।
बता दें कि लोकेश ने सीएम गहलोत को अपना त्यागपत्र देने के अलावा एक अन्य पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट को लेकर सफाई देने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है, “आदरणीय मुख्यमंत्री जी, आज दिन में मेरे द्वारा किये गए ट्वीट को राजनैतिक रंग देते हुए, गलत अर्थ निकालकर पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है। श्रीमान से निवेदन है कि वर्ष 2010 से मैं ट्विटर पर सक्रिय हूं और मैंने आज तक पार्टी लाइन से अलग कांग्रेस के किसी भी छोटे से लेकर बड़े नेता के संबंध में और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर कभी कोई ऐसे शब्द नहीं लिखे हैं जिन्हें गलत कहा जा सके।”