राजस्थान: BJP सांसद पर हुए हमले पर CM अशोक गहलोत ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश

राजस्थान के भरतपुर जिले की सांसद रंजीता कोली पर एक दिन पहले कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके आवास पर फायरिंग की थी। इस घटना की जांच एसओजी तथा पुलिस की संयुक्त टीम करेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस मामले में एसओजी से जांच कराने की घोषणा की है।

सीएम गहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। जिसके बाद पुलिस की टीम भरतपुर जाकर इस मामले की जांच करेगी। वहीं, दूसरी तरफ सीएम रंजीता से फोन पर बात की और कहा की उनकी सुरक्षा मे कोई भी कमी नहीं होगी। आगे कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना की जांच के लिए पुलिस के 6 अधिकारियों टीम गठित की गई है।

सांसद पर हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्य सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। प्रदेश के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि  राजस्थान  में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। आगे कहा कि यहां सांसद जैसे जनप्रतिनिधि  सुरक्षित नहीं है तो,फिर आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है। बता दें कि इससे पहले भी सांसद रंजीता कोली के कार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था।

LIVE TV