राजाजी टाइगर रिजर्व में जानवरों को राहत देने के लिए तैयार हो रहे वाटर होल्स

संजय आर्य

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व से बढ़ती गर्मियों के चलते लगातार जंगलो को छोड़ जंगली हाथियों और अन्य जानवरों रिहायशी इलाको में जा रहे है। पार्क प्रशासन ने इन्हें रोकने के लिए जगह-जगह वॉटर होल्स तैयार कराये हैं।

राजाजी टाइगर रिजर्व

पार्क अधिकारियों का मानना है कि प्रत्येक रेंज में दो दो नए वाटर होल्स के साथ पुराने वाटर होल्स की रिपेयर का काम भी चल रहा है। पार्क प्रशासन का कहना है कि गर्मी अधिक पड़ने के कारण भूगर्भीय जल स्तर कम हुआ है।

यह भी पढ़ें:- घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को उतरा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जिस कारण कई जगह टैंकर से वाटर होल्स में पानी डलवाया जा रहा है। पानी की व्यवस्था पार्क में दुरुस्त की जा रही है।

प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का भी कहना है कि पिछले 20 से 25 वर्षों में जलवायु में काफी परिवर्तन आया है।

जलवायु परिवर्तन के कारण वे जल स्रोत भी आज सूख गए हैं जो कभी नहीं सूखा करते थे। जिस कारण जानवर रिहायशी इलाकों का रुख करने को मजबूर हो जाते हैं। गर्मी के समय जंगली जानवरो के लिए पानी की कमी भी होती है।

पार्क वार्डन कोमल सिंह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में देखने में आया है हाथी गुलदार सरीखे जानवर पार्क की सीमा को लांघ अक्सर शाम होते ही रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं। इसी को देखते हुए पार्क की तमाम रेंज में विभिन्न स्थानों पर कच्चे और पक्के वाटर होल्स तैयार कराये गए हैं।

यह भी पढ़ें:-बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों को कराया योग, मोदी के बारे में कहीं यह बात

वार्डन कोमल सिंह का कहना है कि बरसाती नदियां बारिश न होने से सूख जाया करती थी, जिस कारण पानी की आपूर्ति रखने के लिए ये होल्स तैयार कराये गए हैं।

वॉर्डन का कहना है कि इन वाटर होल्स के तैयार होने के बाद अब यहां हाथियों का शाही स्नान चलता रहता है। इनका कहना है कि चिल्लावाली में गुर्जरों के हटने के बाद हाथी लगातार वाटर होल्स पर आ रहे हैं। जहां पानी नहीं है वहां टेंकर की मदद से पानी डाला जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV