फ्लाईओवर घटना पर राज बब्बर ने केशव प्रसाद मौर्या से मांगा इस्तीफा

वाराणसी। पीएम के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में फ्लाईओवर गिरने से उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सूबे के लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को फ्लाईओवर हादसे के लिए नैतिक रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

राज बब्बर

बब्बर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री जिले के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों पर 2019 के आम चुनावों से पहले फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने का दबाव बना रहे थे।

बब्बर ने उपमुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि उत्तर प्रदेश सेतु निगम से संबंधित मंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का एक हिस्सा कैंट रेलवे स्टेशन के सामने गिर गया था। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मामले में यूपी सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार अधिकारी निलंबित कर दिए गए थे।

यह भी पढ़े: Live Today Exclusive: ‘सीएम और डिप्टी सीएम हैं अपराधी, न्याय की उम्मीद बेईमानी’

हादसे के बाद से ही कई लोगों को निलंबित किया जा चुका है। पूरे हादसे का जिम्मेदार कौन है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा। लेकिन उन मासूमों का क्या जिन्होंने इसमें अपनी जिंदगी खो दी उनका क्या कसूर था? पूरे मामले में अब यूपी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सेतु निगम और निर्माणदायी संस्था के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में गैर इरादतन हत्या, हत्या के प्रयास, लोक संपत्ति और संपत्ति की क्षति की धाराएं भी लगाई गईं हैं।

LIVE TV