
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर केन्द्री गांव के पास अभनपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।

जगदलपुर से रायपुर आ रही एक निजी स्लीपर बस ने हाइवा (ट्रक) को ओवरटेक करने की कोशिश में उससे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन यात्रियों—एक महिला और दो पुरुषों—की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के अनुसार, हादसा सुबह करीब 25 किमी दूर केन्द्री गांव के पास हुआ। बस ने आगे जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से को टक्कर मारी, जिसके कारण यह दर्दनाक घटना घटी। मृतकों की पहचान अजहर अली (30, सरगीपाल, कोंडागांव), बलराम पटेल (46, कुम्हारपारा, जगदलपुर), और बरखा ठाकुर (31, गुरूडीह, तुमगांव, महासमुंद) के रूप में हुई है।
घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों के नाम हैं:
- धनीराम सेठिया (30, लोहारी गुड़ा, जगदलपुर)
- गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49, पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा)
- तीजन यादव (23, अशालनार, कोंडागांव)
- भूषण निषाद (21, भवानीपुर, गीतपूरी, बलौदाबाजार)
- सुमन देवी (60, जमालपुर, मुंगेर, बिहार, हाल पता जगदलपुर)
- संध्या कुमार (30, हाउसिंग बोर्ड, जगदलपुर)
घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह हादसा रायपुर में हाल के दिनों में हुए सड़क हादसों की कड़ी में एक और दुखद घटना है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस हाईवे पर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्ती से पालन की मांग की है।