गौरेला पेंड्रा मरवाही: बाइक की गाय से टक्कर, भाई-बहन सहित इतने लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले में शनिवार (9 अगस्त 2025) देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठी गाय से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में भाई-बहन समीर आयाम (25) और दुर्गावती आयाम (22) सहित उनके रिश्तेदार सनी आयाम (20) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य रिश्तेदार सुरेश पोर्ते (24) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। यह हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के वेंकटनगर रोड पर बांधामुड़ा गांव के पास हुआ। गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के पोड़ी डीह गांव के निवासी समीर आयाम अपने दो रिश्तेदारों, सनी आयाम और सुरेश पोर्ते, के साथ बाइक (सीजी 16 बीएक्स 1123) पर पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन अपनी बहन दुर्गावती आयाम को लेने गए थे। दुर्गावती मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पढ़ाई और पार्ट-टाइम जॉब करती थी और रक्षाबंधन के लिए छुट्टी न मिलने के कारण शनिवार शाम ट्रेन से पेंड्रा रोड पहुंची थी। समीर, सनी, और सुरेश उसे लेकर अपने गांव पोड़ी डीह लौट रहे थे, लेकिन रास्ता भटकने के कारण वे गौरेला से वेंकटनगर रोड की ओर चले गए।

रात करीब 11:30 बजे बांधामुड़ा गांव के पास सड़क पर बैठी एक गाय से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में समीर और दुर्गावती की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सनी आयाम ने भी दम तोड़ दिया। सुरेश पोर्ते को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी को सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जो मौत का मुख्य कारण बनीं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर चार लोग सवार थे, और तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोड़कर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गाय से टक्कर और तेज रफ्तार हादसे के कारण सामने आए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गाय की स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि वह भी घायल होकर सड़क पर पड़ी थी।

परिवार और गांव में शोक
इस हादसे ने पोड़ी डीह गांव में शोक की लहर पैदा कर दी। समीर और दुर्गावती सगे भाई-बहन थे, और सनी व सुरेश उनके करीबी रिश्तेदार थे। परिवार रक्षाबंधन के लिए एकजुट होने की खुशी में था, लेकिन यह हादसा उनके लिए एक त्रासदी बन गया। दुर्गावती के अनूपपुर में पढ़ाई करने और आत्मनिर्भर होने की कहानी गांव में चर्चा का विषय थी, लेकिन उसकी असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया। स्थानीय लोग और परिजन प्रशासन से सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या को हल करने की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV