बारिश ने बदला मौसम का मिज़ाज, इन 72 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

यूपी में नए हफ्ते की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। सोमवार सुबह प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली और ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग की ओर से 72 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बारिश से आम आदमी को भले गर्मी से निजातमिली हो लेकिन इस बदलते हुए मौसम ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। बारिश के साथ चलती तेज हवाएं और गिरते ओलों से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने यूपी के कई ज़िलों में बारिश के साथ ही ओले गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन ज़िलों में आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकुट, एटा, इटावा, फरुर्खाबाद, फेतहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और आसपास के इलाके शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर यूपी में रविवार को जमकर बारिश हुई है। राज्य के पश्चिमी जिलों के अलावा कई अन्य जिलों में ओले भी गिरे हैं। प्रयागराज, नोएडा, ललीतपुर, हमीरपुर और प्रतापगढ़ समेत कई अन्य जिलों में बारिश के साथ रविवार को ओले गिरे हैं। बता दें कि बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है। सोमवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

LIVE TV