
दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 21 है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान नहीं की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित और ओबीसी कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अन्य कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देना होगा।
योग्यता
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन अथवा 12वीं पास (पदों के अनुसार अलग अलग) होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास मांगी गई स्पोर्ट्स योग्यता भी होनी चाहिए।