शादी-पार्टी या हो टूर… सफ़र होगा और भी असान, ख़ास आपके लिए रेलवे लाया ‘स्पेशल स्कीम’

नई दिल्ली। अगर आप मैरिज पार्टी, एजुकेशन टूर या किसी और ओकेजन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो रेलवे ने आपके लिए मुश्किलें थोड़ी आसान कर दी हैं। जी हां अब आपको स्पेशल ट्रेन और कोच बुक कराने के लिए न तो किसी अधिकारी से मिलने की जरूरत होगी न ही रेलवे स्टेशन के चक्कर लगाने की। खबर है कि रेलवे बोर्ड ने ऐसी बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा चालू करने का मन बना लिया है। आशा है जल्द ही आप घर बैठे इसका लाभ उठा पाएंगे।

#PNBScam: राहुल के बयान से गरमाई सियासत, घेरे में आ गए पीएम मोदी

रेलवे लाया स्पेशल स्कीम

खबरों के मुताबिक़ रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक़ अब कोई भी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, कोच, सैलून को फुल टैरिफ रेट (एफटीआर) पर आरईआरसीटीसी के सिंगल विंडो बुकिंग सिस्टम के जरिए बुक करा सकता है। लेकिन इस सुविधा का लाभ तभी उठा पाएंगे जब आप अपनी जेब अच्छे से ढीली करने का मन बना लें।

खबर है कि इस तरह की ऑनलाइन बुकिंग पर कुल किराए का 5 फीसदी चार्ज वसूला जाएगा। साथ ही पैसेंजर्स को 30 फीसदी सर्विस चार्ज भी देना होगा।

वहीं 18 कोच वाली स्पेशल ट्रेन बुक कराने के लिए 50 हजार रुपए बतौर सिक्युरिटी भी जमा करने होंगे।

#PNBScam : भाजपा के प्रहार पर सिंघवी का ज़ोरदार पलटवार, कहा- कर दूंगा केस

अभी की बात करें तो स्पेशल ट्रेन या कोच बुक कराने के लिए पैसेंजर्स को संबंधित चीफ बुकिंग सुपरवाइजर या स्टेशन मास्टर के पास जाना होता है। जिस स्टेशन से सफर शुरू करना है वहां बुकिंग के लिए आवेदन और पैसेंजर्स की डिटेल देनी पड़ती है।

नियमों के हिसाब से किराया जमा करने के बाद रेलवे अफसरों की ओर से एक स्पिल दी जाती है, जिस पर यूनिक एफटीआर नंबर लिखा होता है।

मामले में रेलवे के अधिकारी का कहना है कि मौजूदा सिस्टम काफी बोझिल है। इसमें बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसलिए रेलवे बोर्ड ने ऑनलाइन सिस्टम अपनाने का मन बनाया है।

वहीं इससे पहले स्टेशनों पर पेपर लेस सिस्टम लाने के लिए भी कदम बढ़ाया गया है। इसमें अब यात्रियों की रिजर्वेशन लिस्ट अब प्लाज्मा स्क्रीन पर दिखेगी।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार 1 मार्च से कुछ स्टेशनों पर इस सिस्टम का ट्रायल शुरू किया जाएगा। यह ट्रायल छह महीने तक चलेगा।

बता दें मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और सियालदाह स्टेशन पर ये व्यवस्था रेलवे पहले ही लागू कर चुका है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV